भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी अब कोरोना के चपेट में आता चला जा रहा है। भारत की तरह वहां भी आए दिन कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं।
जहां एक महीने पहले इस देश में एक दिन में करीब 100 मामले दर्ज़ हो रहे थे, वहीं अब एक ही दिन में करीबन 10000 मामले दर्ज हो रहे हैं। भारत की तरह ही अब नेपाल में भी संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक अभी नेपाल के ज्यादातर इलाके लॉकडाउन में हैं लेकिन फिर भी संक्रमण के बढ़ते मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।
नेपाल में भी बेड, दवायों, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की कमी जोरों से आन पड़ी है। खबरों की माने तो अब नेपाल में भी कोरोना की स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही है। यहां तक की अस्पतालों में बेड दिलवाना मुश्किल सा हो गया है।
अब नेपाल अपनी जरूरतों के Manufacturing को लेके थोड़ी दिक्कत में चल रहा है, क्योंकि नेपाल अपने raw materials के लिए भारत पर निर्भर है, लेकिन भारत तो अभी खुद करना की लहर से जूझ रहा है। हालंकि, अपनी मदद के लिए अभी नेपाल ने रूस से डील की है, अपने लिए vaccine मांगने के लिए।
देश अभी राजनैतिक संकट से भी जूझ रहा है, जो देश को आर्थिक संकट की ओर भी धकेल रहा है।
More Stories
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के दरवाज़े पर ईडी की दस्तक ; 48 हज़ार करोड़ की चाल में उलझी सियासत!
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला मानसिक रोगी…वडोदरा से पुलिस ने पकड़ा
तमिलनाडु का एलान-ए-जंग ; केंद्र से टकराव में स्टालिन का संवैधानिक जवाब