13-04-2023, Thursday
सऊदी अरब के बाद UAE भी मदद को तैयार
IMF ने रखी है पहले दोस्तों से कर्ज लेने की शर्त
पाकिस्तान एक बार फिर दिवालिया होने से बच सकता है। पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने दावा किया कि सऊदी अरब के बाद अब UAE भी पाकिस्तान को कर्ज देने को तैयार हो गया है। यह इसलिए बेहद अहम हो जाता है, क्योंकि IMF ने शर्त रखी है कि पाकिस्तान को कोई भी नया कर्ज सिर्फ तभी दिया जा सकता है, जबकि उसके दोस्त मुल्क उसके खजाने में गारंटी डिपॉजिट करें।
सऊदी अरब ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर देने का भरोसा दिलाया था। हालांकि, सात महीने में यह दूसरी बार है, जब सऊदी ने पाकिस्तान को मदद का भरोसा दिलाया हो। दूसरी तरफ, UAE ने भी अभी सिर्फ वादा किया है। अगर यह पैसा इस महीने के आखिर तक पाकिस्तान के सरकारी खजाने में पहुंचता है तो शाहबाज शरीफ सरकार मुल्क को डिफॉल्ट होने से बचा सकती है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!