CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Tuesday, March 4   7:11:18

NEET PG 2021 की परीक्षा हुई स्थगित; कोरोना बना वजह

पुरे भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के अनुसार सभी स्कूलों व कॉलेज को बंद करना पड़ा था।
लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है ही कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए The National Eligibility Cum Entrance Test- Postgraduate यानि कि NEET PG 2021
को आने वाले चार महीनों के लिए टाल दिया गया है।
हालंकि छात्रों द्वार पिछले लंबे समय से, पूरे देश भर के छात्रों द्वारा इस साल की NEET की परीक्षा को स्थगित करने की मांग रखी जा रही थी।
जिसके संदर्भ में सरकार द्वारा ऐसा कहा गया है कि, NEET-PG को कम से कम इस समय की स्थिती को देखते हुए, 4 महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है, और यह परीक्षा 31 अगस्त 2021 से पहले आयोजित नहीं की जाएगी। इसीके साथ ही, ऐसा बताया गया है कि, परीक्षा आयोजित होने से पहले छात्रों को परीक्षा की घोषणा के एक महीने पहले ही सूचना दे दी जाएगी।
COVID-19 ड्यूटी के लिए अधिक चिकित्सा स्नातकों को उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। और अभी तक इस परीक्षा की कोई भी नई दिनाक घोषित नहीं की गई है।
इसी पहले यह परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी।।