26-04-2023, Wednesday
जम्मू कश्मीर के पूंछ में जवानों पर हुए ग्रेनेड हमले की बात देश भुला भी नहीं पाया है कि छत्तीसगढ़ में भी नक्सली हमले की घटना सामने आई है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास आज बुधवार को डीआरजी के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी हमला हुआ है।इस आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि ये बहुत ही दुखद है।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। लड़ाई अपने अंतिम चरण में, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि आज दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की आसूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वापसी के दौरान माओवादियों की ओर से अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!