कोरोना महामारी के दौर में नेवी ने अपने हेलिकॉप्टर में मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (MICU) फिट किया है। इस हेलिकॉप्टर में गंभीर मरीज को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। नेवी का यह एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) MK III किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। इस एयरक्राफ्ट में MICU को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने फिट किया है। यह MICU सिस्टम हेलिकॉप्टर के पावर सप्लाई से ही चलेगा। इसमें 4 घंटे का बैटरी बैकअप भी है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित