कोरोना महामारी के दौर में नेवी ने अपने हेलिकॉप्टर में मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट (MICU) फिट किया है। इस हेलिकॉप्टर में गंभीर मरीज को इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। नेवी का यह एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) MK III किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। इस एयरक्राफ्ट में MICU को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने फिट किया है। यह MICU सिस्टम हेलिकॉप्टर के पावर सप्लाई से ही चलेगा। इसमें 4 घंटे का बैटरी बैकअप भी है।
More Stories
दिल्ली चुनाव परिणाम: यमुना सफाई विवाद और गठबंधन राजनीति बनी हार की वजह?
जानें कैसे बनती है ठंड के मौसम में राहत देने वाली वैसलीन
इतिहास का सबसे बड़ा साम्राज्य, मनसा मूसा की धन दौलत का राज