12-05-2023, Friday
नवीन पटनायक ने तीसरे मोर्चे का हिस्सा बनने से किया इनकार
2024 में BJD पार्टी अकेले ही लड़ेगी चुनाव
नीतीश से मुलाकात को बताया शिष्टाचार भेंट
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तीसरे मोर्चा का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल (BJD) अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हमेशा से उनकी यही योजना रही है। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। इसके बाद से ओडिशा के CM के तीसरे मोर्चे में शामिल होने की अटकलें तेज हुई थीं। हालांकि उन्होंने नीतीश से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।
नवीन पटनायक ने कहा- हमारी और नीतीश की दोस्ती जानी-पहचानी है और हम कई साल पहले सहयोगी थे। आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। पटनायक 10 मई को 4 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। यहां गुरुवार को उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैंने PM से ओडिशा के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भुवनेश्वर से पुरी ट्रांसफर करने पर भी बात की।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार