07-11-22
140 साल पहले दुनिया को मिला था कैंसर का सर्जरी फॉर्मूला
वर्ल्ड वॉर से आया कीमोथेरेपी का आइडिया
कैंसर….यानी एक जानलेवा बीमारी। कैंसर ही नहीं, कैंसर का इलाज भी तकलीफदेह होता है। दुनिया में हर साल करीब एक करोड़ लोग कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। 2019 में एक करोड़ लोगों की मौत कैंसर से हुई थी। यहां सबसे ज्यादा चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 2010 की तुलना में करीब 21 फीसदी ज्यादा मौतें कैंसर से हुई हैं। हालांकि, कैंसर को लेकर अब तस्वीर धीरे–धीरे बदलने लगी है। अब कैंसर का इलाज संभव है….बशर्ते वो समय पर डिटेक्ट हो जाए।
पिछले कई सालों में मेडिकल क्षेत्र ने ऐसी कई कामयाबियां हासिल की हैं जिससे कैंसर पर जीत हासिल करना मुमकिन है। आज नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे है। इस मौके पर कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा