आम आदमी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ी राहत दी है। RBI ने नेशनल ऑटोमेटिड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। यानी बैंक से होने वाले कई लेनदेन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। इसमें म्यूचुअल फंड, SIP, घर-कार या पर्सनल लोन की EMI, टेलीफोन, गैस और बिजली के बिलों का भुगतान भी शामिल है। यह नई सुविधा 1 अगस्त से लागू होगी। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद RBI के गवर्नर शक्तिकांत ने यह बात कही है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग