24-03-2023, Friday
गुजरात के वड़ोदरा के आजवा रोड पर रहने वाली फरहीन की शादी 2014 में हुई थी। फरहीन ने आठवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और घर के कामों में जुट गई थी, 2014 में शादी के बाद हसीन सपने संजोकर फरहीन ससुराल आ गई। शादीशुदा जीवन के दौरान एक बेटा भी हुआ लेकिन पति के साथ अनबन के चलते कुछ सालों पहले फरहीन का डिवोर्स हो गया।अब फरहीन खुद ही अपने बेटे की देखभाल करती है और उसे पढ़ाती भी है, लेकिन आठवीं पास फरहीन को कोई नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है।ऐसे में उसने दसवीं की परीक्षा देने की ठानी और इन दिनों वह बोर्ड परीक्षा दे रही है।
फरहीन खाना बनाकर छोटा-मोटा सिलाई काम कर फिलहाल तो अपना गुजारा चला रही है लेकिन उसे बेटे को पायलट बनाना है और इसलिए वो खुद पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करना चाहती है।
फरहीन स्कूल नहीं जाती है लेकिन यूट्यूब और किताबों से खुद ही पढ़कर परीक्षा दे रही है दसवीं के बाद फरहीन 12वीं की परीक्षा देने की भी तैयारी कर रही है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिल सके और वह अपने बच्चे को एक अच्छा जीवन दे सके।
बुलंद हौसलों की धनी फरहीन सभी सिंगल मधर महिलाओं को कहती है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पति की जरूरत होना जरूरी नहीं है अगर आपकी इच्छा शक्ति प्रबल है तो आप जरूर अपने बच्चों का अच्छा पालन पोषण कर पाएंगे।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!