03-11-2022
कंपनी ने जंग लगी केबलें तक नहीं बदलीं
गुजरात के मोरबी सस्पेंशन ब्रिज की मरम्मत का काम ओरेवा कंपनी को बिना टेंडर के ही दे दिया गया था। यह खुलासा गुजरात पुलिस के कोर्ट में दिए एफिडेविट से हुआ है। मोरबी के एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर एचएस पंचाल ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत के लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया। नगर पालिका ने सीधे ही ओरेवा कंपनी से पुल की मरम्मत का कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था। पंचाल ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिज की केबलें काफी पुरानी थीं और उनमें जंग लग चुका था। ब्रिज के लकड़ी के बेस को बदलकर एल्युमिनियम की चार लेयर वाली चादरें लगा दी गईं। इससे पुल का वजन बढ़ गया।
पुल हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक पारेख ने कोर्ट में कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, ये भगवान की इच्छा है।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!