अमेरिका की मॉर्निंग कंसल्ट ने जो सर्वे किया है उसके अनुसार कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद भी वह दुनियाभर के अन्य नेताओं की तुलना में शीर्ष पर चल रहे हैं। उनका प्रदर्शन अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर रहा। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है। वहीं, तीसरे स्थान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर काबिज हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।
अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर एक सर्वे किया व इन नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया। इस सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले निकले क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो कुप्रबंधन हुआ, उसके बावजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता हैं।
उनकी लोकप्रियता आज भी सबसे ज्यादा है। मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे चल रहे हैं। उनकी ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत है। वह कोरोना महामारी के दौर में भी ब्रिटेन, रूस, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के नेताओं से बेहतर पोजिशन पर बने हुए हैं।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत