CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   8:40:28

मोदी सरकार ने सुनी छोटी बच्ची की पुकार

पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामरी के चलते ज्यादातर लोगों के रोज़ाना वाले काम ऑनलाइन हो चुके हैं। जिसमें पिछले साथ से हि ऑनलाइन एजुकेशन भी जुड़ चुका था। अब फिर चाहे वो प्राइमरी की पढ़ाई हो या कॉलेज की, यह सब ऑनलाइन होने लगा था। इस बीच ऑनलाइन माध्यम से चल रही स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक छोटी सी कश्मीरी बच्ची ने एक वीडियो के जरिए कल ही अपना पढ़ाई से जुड़ा सब दर्द सामने रखा था। जिसके वायरल वीडियो के बाद कश्मीर के LG ने उस बच्ची की वीडियो का रिप्लाई देते हुए शिक्षा विभाग को कुछ सक्त नियम बनाए के लिए बोला था। इसी के साथ ही अब सरकार ने भी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के अनुसार, प्री प्राइमरी के बच्चाें की कक्षा दिनभर में 30 मिनट से ज्यादा नहीं होगी। पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 30 से 45 मिनट के अधिकतम दो सत्रों में होंगी। इसी तरह से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के अधिकतम चार सत्र ही होंगे।
हर सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट के बीच होगी। वायरल वीडियो का उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वत: संज्ञान लिया था। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को गाइडलाइन जारी की, जिसे एलजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया।

WATCH THE VIDEO HERE: