पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया।शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, काफी मशक्कत के बाद पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है।उनकी मौत पर वायुसेना ने दुख जाहिर किया है।
More Stories
वड़ोदरा में अचानक तेज़ हवाओं संग बारिश का कहर ,अहमदाबाद में भी बदला मौसम का मिजाज
सिर्फ 39 रुपये में बदली किस्मत , यूपी के मंगल सरोज बने रातों रात 4 करोड़ के मालिक ; जानिए कैसे एक ऐप ने पलटी उनकी जिंदगी
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल