27 Jan. Vadodara: वडोदरा महानगर पालिका के 19 वोर्ड की 76 बैठकों के लिए 1451 भाजपा प्रत्याशियों ने अपने नाम दीए हैं,ऐसे में किसे टिकट देना और किसे नाराज करना भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
वडोदरा महानगरपालिका का चुनाव 21 फरवरी को प्रस्तावित है और इस चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को टिकट देने के लिए सेंस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।ऐसे में VMC के 19 वोर्ड की 76 बैठकों के लिए 1451 दावेदार अब तक सामने आ चुके हैं। VMC चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 दिनों में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के नाम मांगे थे।जिसमें अब तक 1451 उम्मीदवार सामने आ चुके हैं।
सोमवार को 10 वॉर्ड की 40 बैठकों के लिए 789 और मंगलवार को 9 वोर्ड की 36 बैठकों के लिए 662 लोगों ने अपनी दावेदारी दर्ज कराई है। वार्ड वाइज प्रत्याशियों की बात की जाए तो वार्ड नंबर 1 में 70 वार्ड नंबर 2 में 84 और वोर्ड नंबर 3 में 93 वर्ड नंबर 4 में 103 ,वोर्ड नंबर 5 में 95, वार्ड नंबर 6 में 115,वॉर्ड नंबर 7 में 80,वॉर्ड नंबर 8 में 57, वार्ड नंबर 9 में 87,वोर्ड नंबर 10 में 90,वॉर्ड नंबर 11 में 70, वार्ड नंबर 12 में 65,वोर्ड नंबर 13 में 64, वार्ड नंबर 14 में 70, वार्ड नंबर 15 में 49, वार्ड नंबर 16 में 55, वार्ड नंबर 17 में 54, वार्ड नंबर 18 में 60 और वार्ड नंबर 19 में 90 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान द्वारा किसे टिकट दिया जाता है यह देखना वाकई दिलचस्प हो जाता है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल