22-03-2023, Wednesday
कोर्ट पर हो सकता है अटैक : रूस अधिकारी
भगवान और मिसाइल से बचना नामुमकिन : मेदवेदेव
रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) को मिसाइल अटैक की धमकी दी है। मेदवेदेव ने कहा- भगवान और मिसाइलों से बचना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है।दरअसल, 17 मार्च को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ ICC ने यूक्रेन में वॉर क्राइम के आरोप में अरेस्ट वारंट जारी किया था। उन पर यूक्रेनी बच्चों के अपहरण और डिपोर्टेशन के आरोप लगे हैं। इसके बाद से रूस भड़का हुआ है। मेदवेदेव ने अपने टेलिग्राम अकाउंट पर लिखे स्टेटमेंट में ICC को एक बेकार अंतरराष्ट्रीय संगठन बताते हुए वहां के जजों को मिसाइल हमले के लिए आसमान में नजर बनाए रखने को कहा है।
More Stories
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल
पहलगाम की साजिश और पाकिस्तान की भूमिका का पर्दाफाश, पहलगाम हमले से पहले आतंकियों ने किया था ISI से संपर्क
कला, तकनीक और युवा शक्ति का संगम….. ”WAVES 2025” में गूंजी भारत की आवाज़, पीएम मोदी ने खोला वैश्विक क्रिएटिविटी का द्वार