13-12-2022, Tuesday
गुजरात के वडोदरा शहर में विश्व प्रसिद्ध एमएस यूनिवर्सिटी की कॉमर्स फैकल्टी में MCQ परीक्षा पैटर्न जारी रखने की बात एमएसयू के पीआरओ लकूलेश त्रिवेदी ने की है।
2 साल के कोरोना काल में ज्यादातर स्कूल और कॉलेज बंद रहे और इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई।एमएस यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते MCQ बेस परीक्षा ली जा रही थी।अब कोरोना काल खत्म हो गया है और कॉलेज ऑफलाइन शुरू हो गई है उसके बावजूद कॉमर्स फैकल्टी में एमसीक्यू पैटर्न से ही परीक्षा ली जा रही है।जबकि दूसरी फेकल्टी में एमसीक्यू और थ्योरी बेस परीक्षा की पेटर्न शुरू कर दी गई है,लेकिन कॉमर्स फैकल्टी में अभी भी सिर्फ एमसीक्यू के आधार पर छात्रों की परीक्षा ली जा रही है।
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी