04-12-2022, Sunday
दिल्ली में आज दिल्ली महानगर पालिका के चुनाव को लेकर मतदान हुआ। दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन को लेकर आज थोक और खुदरा बाजार बंद रहे ,वहीं कल 5 दिसंबर को स्कूल भी बंद रहेंगे।
दिल्ली में पिछले काफी दिनों से एमसीडी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए जनसंपर्क, आमसभा, और चौपाल जैसे कार्यक्रम कर रही थी। यहां पर भी गुजरात विधानसभा चुनाव की तरह भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस ,और आप पार्टी के बीच त्रिकोणीय जंग है। आज इन चुनावो के लिए दिल्ली में 250 वार्ड्स के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान जारी रहे। इन चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं ,जिसमें 1061 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इन चुनावो के सभी 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हुआ। 7 दिसंबर को मतगणना होगी।
दिल्ली निर्वाचन आयोग के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। 40,000 पुलिसकर्मी 20,000 होमगार्ड और अर्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनियां तैनात की गई हैं ।दिल्ली में 68 केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र और 68 केंद्रों को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली के चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के व्यापारियों ,पदाधिकारयों की आपसी सहमति से दिल्ली एमसीडी इलेक्शन को लेकर थोक और खुदरा बाजार बंद रहे। वही कल शनिवार 3 दिसंबर को स्कूल बंद थे, और कल 5 दिसंबर को भी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस छुट्टी के ऐलान की वजह बताई गई है कि, 90% के करीब स्कूल कर्मचारी,टीचर्स चुनाव ड्यूटी में है। जिसको लेकर सभी प्रधानाचार्यों को यह सूचना दी गई है, कि 3 और 5 दिसंबर को स्कूल में छुट्टी होगी।
दिल्ली ने एक बार आप पार्टी को राज्य की सरकार बनाने का मौका दिया है अब एमसीडी में कौन सी पार्टी राज करती है यह तो 7 दिसंबर की मतगणना से ही पता चलेगा।
दिल्ली में आज MCD चुनावो BJP, कांग्रेस,आपके बीच मुकाबला 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!