कल देर रात राजधानी दिल्ली के AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल में आग लगी थी। AIIMS के डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार इस ब्लॉक में जांच इत्यादि के कार्य किए जाते हैं। यहां मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है।
हालांकि एम्स के स्टाफ से पता चला है कि अंदर कोई व्यक्ति नहीं है लेकिन अधिक जानकारी आग पर काबू पाने के बाद ही पता चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा ही लग रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।
हालंकि अभी तक, दिल्ली AIIMS में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने 26 गाड़ियां मैके पर भेजी थीं। आग से होने वाले नुकसान की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग को देर रात 10.30 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। जहां आग लगी उस जगह को कोविड सैम्पलिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। इसीलिए वहां कोई भी मरीज उपस्थित नहीं था
More Stories
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी