छह बार की विश्व चैंपियन रही ‘सुपरमॉम’ MC Marry Com (51 कि ग्रा) और Sakshi Malik (54 कि ग्रा) ने गुरुवार को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज़ की है, जिसके के साथ ही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल्स में उन्होंने अपनी जगह बना ली है।
मैरी कॉम ने खंडित फैसले में मंगोलियाई के मुक्केबाज को 4-1 से हराया जबकि दो बार की विश्व युवा चैंपियन साक्षी ने कजाखस्तान की शीर्ष वरीय डिना झोलेमन को 3-2 से शिकस्त देकर अपने आप को चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंचाया है। अब आज पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे। इनमें से पंघाल और विकास ओलंपिक में जगह बना चुके हैं।
More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?