छह बार की विश्व चैंपियन रही ‘सुपरमॉम’ MC Marry Com (51 कि ग्रा) और Sakshi Malik (54 कि ग्रा) ने गुरुवार को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज़ की है, जिसके के साथ ही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल्स में उन्होंने अपनी जगह बना ली है।
मैरी कॉम ने खंडित फैसले में मंगोलियाई के मुक्केबाज को 4-1 से हराया जबकि दो बार की विश्व युवा चैंपियन साक्षी ने कजाखस्तान की शीर्ष वरीय डिना झोलेमन को 3-2 से शिकस्त देकर अपने आप को चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंचाया है। अब आज पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे। इनमें से पंघाल और विकास ओलंपिक में जगह बना चुके हैं।
More Stories
अल्लू अर्जुन को फुआ पवन कल्याण का झटका! कांग्रेस के सीएम की तारीफ करते हुए कहा- कानून सभी के लिए समान
देश में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित: 340 सड़कें बंद, हजारों टूरिस्ट फंसे
बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया…!