08-04-2023, Saturday
पीएम का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए खतरा : सिसोदिया
मोदी की एजुकेशन पर भी सिसोदिया ने उठाए सवाल
दिल्ली शराब नीति केस में, आरोपी डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने,तिहाड़ से देश के नाम चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, शिक्षा पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि, प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए, बेहद खतरनाक है। पीएम विज्ञान की बातें नहीं समझते, और न ही शिक्षा के महत्व को समझते हैं। पिछले कुछ सालों में, 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं, भारत की तरक्की के लिए, पीएम का पढ़ा-लिखा होना, बेहद जरूरी है।
सिसोदिया ने लेटर में कहा कि, आज हम 21वीं सदी में, जी रहे हैं। दुनियाभर में विज्ञान और, टेक्नोलॉजी में हर रोज नई तरक्की, हो रही है। सारी दुनिया, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की, बात कर रही है। ऐसे में जब मैं प्रधानमंत्रीजी को, यह कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाइप डालकर, उसकी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है,तो मेरा दिल बैठ जाता है। क्या नाली की गंदी गैस से, खाना बनाया जा सकता है? नहीं!
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर