पीएम नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात यास की वजह से बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कोलकाता में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने तूफान प्रभावितों के लिए मुआवजे और राज्यों के लिए वित्तीय मदद का एलान किया था। इस बैठक में सभी प्रभावित राज्योंके नेताओं को बुलाया गया था, लेकिन ,इस बैठक में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को भी आमंत्रण दिया गया तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ भड़की हुई नजर आई। खबरों के अनुसार बैठक में बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव 30 मिनट लेट पहुंचे। सीएम ने वहां पहुंचते ही यास से हुए नुकसान को लेकर कुछ कागजात सौंपे वहां से यह कह कर निकल गईं की उनको कोई दूसरी बैठक में शामिल होना है। यास तूफान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री और सांसद देवाश्री चौधरी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी न्योता भेजा था। इसके अलावा बंगाल विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी इस बैठक में बुलाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में आने से ही मना कर दिया था। पीएम मोदी ने बंगाल व ओडिशा के तूफाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सवेक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल