14-04-2023, Friday
सुना है 2024 तक हमें फंड नहीं मिलेगा : ममता
आंचल फैलाकर माताओं से भीख मांगूंगी,पर दिल्ली नहीं जाऊंगी
ममता बनर्जी ने कोलकाता के अलीपुर में धनधान्य इनडोर ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। इसे 440 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। उद्घाटन के मौके पर ममता ने कहा,’ मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी मेरे पास अच्छा काम करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता,लेकिन में दिल्ली से भीख नहीं मांगूगी।’
धनधान्य ऑडिटोरियम में दो हॉल हैं। पहले हॉल में 2,000 जबकि दूसरे में 540 लोग बैठ सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब ममता ने केंद्र पर फंड न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने 29 और 30 मार्च को केंद्र के खिलाफ दो दिन का धरना भी किया था। ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार के पास राज्य का 7 हजार करोड़ रुपया बकाया है। बंगाल में आम लोगों के रोजगार का पैसा केंद्र को लौटाना ही होगा।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व