पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी ने आज सुबह 11 बजे अपनी मुख्यमंत्री पद की शपत ले थी। जिसके बाद अभी 3 बजे उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस संबोधित की थी।
सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही ममता बनर्जी ने कहा था कि, उनकी पहली प्राथमिकता राज्य के कोरोना से निपटने की होगी.
जिसके चलते ममता ने प्रदेश में, मुख्यमंत्री बनने के बाद, प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है, महामारी की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत की। और अभी गौरतलब है की पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में हर मिनट एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है।
हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. वहीं सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे.
इसी के साथ ही, बाजार और रिटेलर की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी, और शाम को 5 से 7 बजे तक खुली रह सकती हैं, और ममता ने बताया की लोकल ट्रेनें कल से नहीं चलेंगीं. स्टेट ट्रांसपोर्ट और मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे.
ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह कोलकाता के राजभवन में ‘सिंहासन कक्ष’ में आयोजित एक समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम के रूप में शपथ ले ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में कोविड की स्थिति को संभालना और चुनाव के बाद की हिंसा और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से तीन करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की है। साथ ही ममता ने कोरना से बचने के लिए लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। उन्होंने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।
ममता ने हॉकर्स, ट्रांसपोर्टर्स और पत्रकारों को वैक्सीन की पहली खुराक में प्राथमिकता देने की बात की। राज्य सरकार ने निजी सेक्टर में काम करने वाले 50 फीसदी लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है। साथ ही ज्वेलरी दुकानों को दोपहर 12 से 3 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।
More Stories
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?