01-12-2022, Thursday
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहने के अपने निवेदन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे वड़ोदरा के वाघोड़िया में भी कायम रहे।
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार त्रिकोणीय जंग है।भाजपा कांग्रेस के साथ अब आप पार्टी भी गुजरात में अपनी सरकार बनाने की ख्वाहिश के साथ मैदान में है,इस बीच आरोप प्रत्योरोपो का सिलसिला भी जारी है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे ने रावण कहा था। इस विवादित बयान को लेकर मोदी ने जवाब दिए।आज वाघोडिया की कॉन्ग्रेस बैठक के उम्मीदवार सत्यजीत सिंह गायकवाड के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मलिकार्जुन खडगे भी आए ।यहां पर उन्होंने इस मुद्दे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसको इशू बनाकर मोदी बेरोजगारी, महंगाई ,जीडीपी ग्रोथ, विकास ,गरीबी, जैसे विषयों को से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। मोदी को रावण कहने के बयान पर वे कायम है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यजित सिंह गायकवाड को भारी बहुमत से जिताने की अपील भी की।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग