03-04-2023, Monday
जैन समुदाय के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी भगवान की जन्म जयंती महोत्सव के मौके पर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई।
महावीर जयंती के उपलक्ष में वड़ोदरा के जैन समाज द्वारा न्याय मंदिर से इंदुमती पैलेस तक महावीर भगवान की भव्य रथ यात्रा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए।इस रथयात्रा के जरिए महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म और जियो और जीने दो जैसे संदेश सभी तक पहुंचाए गए। इस मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित जैन भक्तों द्वारा घोड़ा गाड़ी ऊंट गाड़ी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा के इंदुमति पैलेस पहुंचने पर पूर्णमति माताजी द्वारा जैन समुदाय के लोगों को प्रवचन भी दिया गया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग