10-04-2023, Monday
मेरी अयोध्या यात्रा से कई को दर्द-एलर्जी हुई : एकनाथ शिंदे
सत्ता के लिए कुछ लोगों ने पिता का वचन ध्यान नहीं रखा : शिंदे
महाराष्ट्र के CM शिंदे ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि राम ने पिता को वचन देकर 14 साल का वनवास निभाया, लेकिन कुछ लोगों ने सत्ता की लालच में पिता के वचन का ध्यान नहीं रखा। बाला साहब ने जिन्हें भगाया था, उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना ली।
शिंदे ने आगे कहा कि कुछ लोग हैं, जिन्हें हिंदुत्व से एलर्जी रही है। अभी भी हो रही है। आजादी के बाद भी कई लोग जान बूझकर हिंदुत्व का अपमान कर रहे थे। कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व घर-घर में पहुंच जाएगा तो हमारी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी, लेकिन बाला साहेब ठाकरे और करोड़ों राम भक्तों का सपना था कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर बने। इसे PM मोदी ने सच करके दिखाया है। उन्होंने आगे कहा कि रामचंद्र की कृपा से हमें धनुष बाण और पार्टी का नाम मिला है।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप