01 Apr. Gujarat: गुजरात के मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से लव जिहाद का कानून लाने की बात कर रहे थे जिस पर आज अमल करते हुए बिल को विधानसभा में पेश कर दिया गया। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरह गुजरात में भी अब लव जिहाद कानून का अमलीकरण होगा। इस मामले गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने विधानसभा गृह में बिल प्रस्तुत किया और कहा कि मैं आज अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा काम करने जा रहा हूं।
हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के बाद जेहादी और आतंकी गतिविधियों में जोड़ने की रिपोर्ट के आधार पर इस कानून का अमल किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने मामले का विरोध करते हुए बिल को फाड़ दिया। जिस पर गृह मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की। गुजरात विधानसभा में धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2003 में सुधार के साथ जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने को अपराध मानते हुए कानूनी कार्यवाही के प्रावधान वाला बिल पेश किया गया।
More Stories
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग