08-12-2022, Thursday
गुजरात में सोमनाथ जिले की चार बैठकों में से तीन बैठकों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है।
गुजरात के गीर सोमनाथ जिले की चार बैठकों में से तीन बैठकों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। तालाला सीट पर भगा भाई बारड,कोडीनार सीट पर प्रद्युमन वाझानी, और उना की बैठक पर कालू भाई राठौड़ ने जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा दिया है। वही सोमनाथ की बैठक पर कांग्रेस के उम्मीदवार विमल चूड़ासामा ने जीत हासिल की है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल