08-12-2022, Thursday
गुजरात में सोमनाथ जिले की चार बैठकों में से तीन बैठकों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है।
गुजरात के गीर सोमनाथ जिले की चार बैठकों में से तीन बैठकों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। तालाला सीट पर भगा भाई बारड,कोडीनार सीट पर प्रद्युमन वाझानी, और उना की बैठक पर कालू भाई राठौड़ ने जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा दिया है। वही सोमनाथ की बैठक पर कांग्रेस के उम्मीदवार विमल चूड़ासामा ने जीत हासिल की है।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए