राजस्थान में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 7 मई से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट में यह अहम कदम उठाया गया। कैबिनेट की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए जरूरी संसाधन जुटाने पर भी विचार किया गया। इस दौरान जरूरी सेवाएं छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। शादी-ब्याह पर भी पूरी तरह रोक लगेगी। लॉकडाउन के बारे में पांच सदस्यीय मंत्रियों की समिति अंतिम फैसला लेगी। गांवाें में तेजी से फैल रहे काेराेना की चेन तोड़ने के लिए गहलोत सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इसे महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया जाएगा। इस दौरान आवागमन कम से कम किया जाएगा। मंत्रियों की कमेटी गुरुवार शाम तक अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू कर दिया जाएगा। इसमें राज्य के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग शामिल हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल