एक और कोरोना महामारी से वड़ोदरा शहर बुरी तरह जूझ रहा है,वहीं दूसरी और अभी भी महामारी के बीच महफिले लगातार उजागर हो रही है। वडोदरा निकट रात के अंधेरे में चल रही है ऐसी ही एक शराब और डांस पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए रंग में भंग डाल दिया। जिसमें सोशल मीडिया पर चलने वाली न्यूज़ चैनल से जुड़े हुए लोग भी शामिल है।
आँकलाव तालुका के मोटी संख्याड गांव के फार्म हाउस में रात्रि कर्फ़्यू और आंशिक लॉकडाउन के बीच शराब की महफिल मना रहे 13 लोग पकड़े गए हैं।आक्लाव पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की है। जिसमें 9 शराबी और 4 बार डांसर गिरफ्तार हुए हैं।आँकलाव पुलिस ने रॉयल फार्म्स में छापेमारी कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने रॉयल फार्म के मालिक को ढूंढने की भी कवायद भी शुरू कर दी है। इन शराबियों के पास से 2 लाख रुपयों का मुद्दामाल भी जब्त हुआ है। पकड़े गए लोगों में सोशल मीडिया पर चलने वाली न्यूज़ चैनल से जुड़े लोग भी शामिल है।महामारी के बीच बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के शराब की महफिल मना रहे इन लोगों पर गाइडलाइन्स के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।
More Stories
अयोध्या में दीपोत्सव का ऐतिहासिक शुभारंभ: दिव्य प्रकाश में झिलमिलाई भगवान राम की नगरी
मोमोस खाने के बाद एक महिला की हुई दर्दनाक मौत! जानें, क्या हैं मोमोस खाने के भयानक दुष्प्रभाव?
आयुष्मान योजना पर गहराया सियासी विवाद, Arvind Kejriwal ने PM Modi पर साधा निशाना