डेढ़ साल से भारत कोरोना की मार झेल रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित के आंकडे बढ़ते नजर आ रहें है, जिसके साथ साथ कोरोना पीड़ितों के मृत्यु दर भी बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में जहां एक ओर अभी तक सिर्फ कोरोनावायरस के चलते इंसान ही अपनी जान गवा रहे थे वही अब भारत में जानवरों में भी कोरोनावायरस के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद अब पहला मामला है, जब किसी जानवर की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। यह मामला चेन्नई के पास वंडालूर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क का है, जहां संक्रमण के चलते एक शेरनी की मौत हो गई। जू के मुताबिक नीला नामक शेरनी की गुरुवार शाम मौत हुई। एनिमल हाउस नंबर 2 में रहने वाली नीला को बुधवार को नाक बहने की शिकायत भी सामने आई थी, जिसका तत्काल उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक पार्क क्षेत्र के एनिमल हाउस एक में रखे गए 5 शेरों को एनोरेक्सिया (भूख न लगना) और कभी-कभी खांसने के लक्षणों का पता चला था। इन्हें कफ की शिकायत भी पाई गई थी। विशेषज्ञों की एक टीम को भी चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों के साथ जांच करने और उपचार के भेजा गया था।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत