02 Feb. Vadodara: पंजाब में निकाय चुनाव होने वाले हैं ऐसे में लोकल चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार यानी 2 फरवरी को जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, लाठियां और गोलियां चलाईं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी भी तोड़ दी गयी।
सूत्रों के अनुसार, जलालाबाद काउंसिल चुनाव के लिए मंगलवार को अकाली प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने आए थे। इनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और फिर सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ कर दी।
घटना के बाद सुखबीर सिंह बादल ने बयान जारी किया। उन्होंने न सिर्फ विरोधी पार्टी के विधायक परिवार को जिम्मेदार ठहराया, बल्कि पुलिस पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई हिंसक झड़प में 3 अकाली कार्यकर्ताओं को गोलियां लगीं हैं। गोली स्थानीय विधायक के बेटे की तरफ से चलाई गई होने की बात सामने आयी है। झड़प में पुलिस की तरफ से कोई बीच-बचाव भी नहीं किया गया।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल