01 Apr. Vadodara: सरकार ने बुधवार को स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में बड़ी कटौती की। इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF, नेशनल सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पॉपुलर स्कीम्स भी शामिल हैं। नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2021 से लागू होंगी। सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दर सालाना 4% से घटाकर 3.5 % कर दी गई है। PPF की ब्याज दर 7.1% से घटकर 6.4% रह गई है।
इसी तरह, 1 साल के डिपॉजिट की तिमाही ब्याज दर को 5.5% से कम कर 4.4% किया गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स पर अब 7.4% के बजाय 6.5% ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर 6.8 % से 5.9 %, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% से 6.9% और किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9% से कम कर 6.2 % की गई है।
More Stories
चंडीगढ़ में सायरन की गूंज…जैसलमेर में सन्नाटा,भारत-पाक तनाव में क्या है अगला कदम?
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı