26-12-2022, Monday
गुजरात के देवभूमि द्वारका के जामखंभालिया में लोकगायक कीर्तिदान गढवी पर नोटों की बारिश हुई।
गुजरात में लोक गायकों को काफी पसंद किया जाता है और जब भी लोक गायकों का कार्यक्रम आयोजित होता है सैकड़ों की संख्या में लोग उसका आनंद लेते हैं।गुजरात की देवभूमि द्वारका के जामखंभालिया में सोनल बीज के मौके पर प्रसिद्ध लोक कलाकार कीर्ति दान गढवी और विजय गढवी के डायरा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन पर फिर एक बार नोटों की बरसात की। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने लोकगीतों का आनंद लिया और जमकर नोट भी उड़ाए।
More Stories
महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी
गुजरात में बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य, सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी
गुजरात बजट 2025-26: महिलाओं के लिए ‘सखी साहस योजना’, वर्किंग वुमन हॉस्टल समेत 5 बड़ी घोषणाएँ