26-12-2022, Monday
गुजरात के देवभूमि द्वारका के जामखंभालिया में लोकगायक कीर्तिदान गढवी पर नोटों की बारिश हुई।
गुजरात में लोक गायकों को काफी पसंद किया जाता है और जब भी लोक गायकों का कार्यक्रम आयोजित होता है सैकड़ों की संख्या में लोग उसका आनंद लेते हैं।गुजरात की देवभूमि द्वारका के जामखंभालिया में सोनल बीज के मौके पर प्रसिद्ध लोक कलाकार कीर्ति दान गढवी और विजय गढवी के डायरा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन पर फिर एक बार नोटों की बरसात की। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने लोकगीतों का आनंद लिया और जमकर नोट भी उड़ाए।
More Stories
VIP कार, फर्जी ID और अफसर की धौंस! 48 लाख की ठगी करने वाला नकली ADM गिरफ्तार
गुजरात के मौसम में बदलाव, अगले 3 दिनों तक बिन मौसम बारिश की संभावना
‘खिचड़ी किंग’ जगदीश भाई जेठवा: गुजरात के सीएम से मुलाकात और विदेशी अभियानों की अनोखी कहानी