01-11-2022, Thursday
गुजरात के लखतर तालुका के लीलापुर में मतदान को लेकर युवाओं ने खासा उत्साह देखा गया यहां अपनी शादी के दिन दूल्हा वोटिंग करने पहुंचा।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुरेंद्रनगर के लखतर में भी मतदान कराया गया।लखतर में मतदान को लेकर लोगों में उदासीनता देखने मिली, एक भी मतदान केंद्र में यहां कतारे देखने नहीं मिली, लेकिन इसी बीच लीलापुर गांव में एक दूल्हा अपनी शादी की विधि के बीच मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अपने इस खास दिवस पर भी वोट देने की महत्ता को समझते हुए उन्होंने वोटिंग की।
वही लखतर में पहली बार मतदान कर रहे युवा वोटर्स में भी उत्साह देखने मिला।कई लड़कियों ने पहली बार मतदान कर लोकतंत्र बनाने में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई।
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!