CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   9:58:54

जानिए क्या रहीं आज की बड़ी खबरें

आज की बड़ी खबरें पढ़िए संक्षिप्त में… जानिए क्या रहीं आज की बड़ी खबरें

1) म्यांमार की सेना ने सोमवार को देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की समेत सत्ताधारी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के तमाम नेताओं को गिरफ्तार कर सत्ता अपने हाथ में ले ली है. म्यांमार की सेना ने एक साल की इमरजेंसी का ऐलान करते हुए सैन्य प्रमुख मिन आंग लाइंग को सत्ता सौंप दी है. सेना ने तख्तापलट करने के बाद ऐलान किया है कि इमरजेंसी खत्म होने के बाद वो देश में उचित और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराएगी और चुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी को सत्ता हस्तांतरित कर दी जाएगी.

2) 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के घटनाक्रम में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस पहले ही बंद कर दी गई थी। इसी बीच, सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के टि्वटर अकाउंट को भी ब्लाक कर दिया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि मोर्चा के ट्विटर अकाउंट के साथ तमाम किसान नेताओं के भी अकाउंट्स या तो ब्लाक कर दिए गए हैं या सस्पेंड कर दिए गए हैं।

3) प्रस्तावित जिला पंचायत तालुका पंचायत और नगरपालिका चुनाव की तैयारियों के भाग रूप भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की सेंस लेने की प्रक्रिया पहले चरण में पूरी हुई है जबकि दूसरे चरण में प्रदेश की ओर से नियुक्त निरीक्षकों द्वारा संकलन समिति से जानकारी दी जा रही है जिसमें सांसद विधायक शामिल है ऐसी ही एक बैठक के दौरान ईटोला सीट को लेकर करजण के पूर्व विधायक सतीश पटेल और वर्तमान विधायक अक्षय पटेल के बीच घर्षण का मामला सामने आया है।

4) मांजलपुर इलाके में सुचारू जलापूर्ति का अभाव है और ऐसे में पानी की पाइप लाइन में रिसाव के चलते यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पार्थ पटेल की अगुवाई मे वॉर्ड नंबर 4 में शिकायत की गई थी।जिसके आधार पर महानगर पालिका द्वारा पानी की पाइप लाइन की मरम्मत शुरू कर दी गई है।

5) पादरा घायज रोड पर शारदा हाई स्कूल के सामने नगर पालिका द्वारा बरसाती कास का निर्माण किया जा रहा है। इस कान्स से कई कछुए बाहर आ रहे हैं,जिसकी जानकारी मिलने पर प्राणी जीव रक्षक संस्था ने मौके पर पहुंचकर सभी कछुए का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा।

6) पादरा में विश्व हिंदू परिषद समेत के विभिन्न हिंदू संगठनों और राजकीय अग्रणी द्वारा एक रैली निकालकर लव जिहाद कानून बनाने मामले नारेबाजी की गई। रैली के जरिए लोगों ने मामलतदार कार्यालय पहुंचकर मामलतदार को आवेदन दिया और पादरा में 12 दिन पहले अन्य धर्म के युवक द्वारा युवती को भगा लिए जाने का विरोध किया ।