आपको जान कर के हैरानी होगी कि विश्व का सबसे ज्यादा महंगा दूध देने “वाली” जानवर एक गाधी है।
आपको जानकर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि गधी के सिर्फ 10 मिली लीटर दूध की कीमत 30 से 50 रुपए के करीब होती है। इतना ही नहीं, ऐसा माना जाता है की बच्चों में होने वाली आम बीमारियां जैसे सर्दी, खासी, सांस की दिक्कत, आदि को ठीक करने में गधी का दूध सबसे कारगर है।
गधी के दूध की कीमत महंगी होने की वजह यह है कि, अन्य दुधारू पशुओं की तुलना में ये कम दूध देता है।इनको अच्छा चारा देने के बावजूद प्रति दिन लगभग 100 मिलीलीटर से 200 मिलीलीटर दूध दे पाते है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल