आज दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह है। वहीं, 7वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष में संस्कृति मंत्रालय द्वारा निर्मित Indira Gandhi National Centre for the Arts की तरफ से देश के अलग अलग शहरों में आज के दिन योग को अपनाने और अपनी विरासत का ध्यान रखने हेतु एक योग कार्यक्रम आयोजित किया था।
पूरे भारत वर्ष में योग जहां एक ओर हमारी संकृती है, तो वही दूसरी ओर हमारी इमारतें हमारी धरोहर है।
इसी बात को जोड़ते हुए IGNCA ने वडोदरा के कीर्ती मंदिर को एक विरासत का दर्जा देते हुए, वहां कोरोना के सभी दिशा निर्देशकोंका पालन करते हुए योग कार्यक्रम का आयोजन किया था।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल