03-04-2023, Monday
धमकी देना CM को शोभा नहीं देता: केजरीवाल
हिमंता ने कहा था- मेरे खिलाफ बोले तो केस करूंगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के गुवाहाटी में चुनाव कैम्पेन की शुरुआत की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। इस दौरान केजरीवाल ने हिमंता सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने सभा में मौजूद लोगों से कहा-आपने मौका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बदले में क्या मिला? लूट और धोखा!
इतना ही नहीं CM हिमंता की जेल में डालने की धमकी के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘मैं हिमंता बाबू को आमंत्रण देता हूं, चाय-नाश्ते के लिए मेरे घर आइए, आपने तो कुछ नहीं किया, मैं खुद आपको दिल्ली घुमाऊंगा, दिखाऊंगा हमने क्या काम किया है।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर