पिछले एक साल से भारत कोविड महामरी से जूझ रहा है, जिसकी हालत दिन ब दिन खराब होती नजर सराही है। अभी भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है।
इस बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधनमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिख कर वैक्सीन के पेटेंट सभी कंपनियों को देने की बात सामने रखी है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए भारी मात्रा में वैक्सीन की आवश्यकता है। लेकिन वर्तमान में जो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं, वे इतनी मात्रा में वैक्सीन नहीं बना पा रही हैं जिससे देश की आवश्यकता की पूर्ति की जा सके। ऐसे में अन्य सक्षम कंपनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
दरअसल, दिल्ली सरकार भारी मात्रा में वैक्सीन लगाकर राजधानी को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना चाहती है, लेकिन वैक्सीन की कमी इस अभियान के आड़े आ रही है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसे दिल्ली की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रति महीने 80-90 लाख वैक्सीन मिलनी चाहिए, जो मांग अभी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।।
More Stories
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी