पिछले एक साल से भारत कोविड महामरी से जूझ रहा है, जिसकी हालत दिन ब दिन खराब होती नजर सराही है। अभी भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है।
इस बीच मंगलवार को दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधनमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिख कर वैक्सीन के पेटेंट सभी कंपनियों को देने की बात सामने रखी है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए भारी मात्रा में वैक्सीन की आवश्यकता है। लेकिन वर्तमान में जो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं, वे इतनी मात्रा में वैक्सीन नहीं बना पा रही हैं जिससे देश की आवश्यकता की पूर्ति की जा सके। ऐसे में अन्य सक्षम कंपनियों को वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
दरअसल, दिल्ली सरकार भारी मात्रा में वैक्सीन लगाकर राजधानी को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना चाहती है, लेकिन वैक्सीन की कमी इस अभियान के आड़े आ रही है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसे दिल्ली की पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रति महीने 80-90 लाख वैक्सीन मिलनी चाहिए, जो मांग अभी पूरी नहीं कर पा रहे हैं।।
More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के