गुरु पर्व से ठीक पहले मोदी सरकार ने सिख समुदाय के श्रद्घालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बुधवार से फिर से खोलने की घोषणा की है। गौरतलब है कि चंद महीने बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं।
शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि एक बड़े फैसले के तहत मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को 17 नवंबर से दोबारा खोलने का फैसला किया है। इससे बड़ी संख्या में सिख श्रद्घालुओं को लाभ होगा। यह फैसला श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय को ले कर मोदी सरकार की अपार श्रद्घा को दर्शाता है।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित