25 Jan. Vadodara: कन्नडा मूवीज की एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ फेम जयश्री रामैया ने सोमवार को पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। दारहसे; ये बताया जा रहा है की जयश्री लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रही थीं। उनका शव बेंगलुरु में उसी आश्रम के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला जहां उनका इलाज चल रहा था। डिप्रेशन के चलते वे संध्या किरण आश्रम में रह रही थीं।
जयश्री कन्नड़ बिग बॉस सीजन-3 में भाग ले चुकी थीं। पिछले साल जुलाई 2020 में भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जीवन के प्रति निराशा जाहिर करते हुए इच्छा-मृत्यु की बात भी कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
उस वक्त जयश्री ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था- दुनिया और तनाव को अलविदा। मैं यह सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं। मैं सुदीप सर से आर्थिक मदद की उम्मीद भी नहीं कर रही हूं। मैं आर्थिक रूप से मजबूत हूं लेकिन बेहद तनाव में हूं। मैं जीवन में कई सारी परेशानियों से जूझ रही हूं। मुझे बचपन से ही धोखा दिया गया और मैं इससे उबर नहीं पा रही हूं। मैं एक लूजर हूं। मुझे दया मृत्यु मिलनी चाहिए। मैं अभी यही उम्मीद कर रही हूं। मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं। प्लीज.. प्लीज मुझे दया मृत्यु दीजिए।
सोमवार को जयश्री को परिवार और दोस्तों ने कई बार फोन और मैसेज किये, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा था। तब उनके दोस्तों ने आश्रम के मैनेजमेंट से इस बारे में पता लगाने को कहा। जब आश्रम के अधिकारी उनके कमरे में पहुंचे तो जयश्री को पंखे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद अथॉरिटी ने पुलिस को इस घटना के बारे में खबर की। बेंगलुरु की मदनायकानहल्ली पुलिस के अनुसार जयश्री ने रविवार रात फांसी लगाई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल