03 Feb 2023, Friday
देश में इन दिनों सनातन संस्कृति को लेकर जहां बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा शांत हुआ ही नहीं था उससे पहले ही राजस्थान में चुनावी वर्ष में योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव के एक बयान ने भूचाल ला दिया है।बाड़मेर में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने इस्लाम और मुसलमानों पर विवादित बयान दिया है।उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है।
योग गुरु बाबा रामदेव इस्लाम धर्म और मुस्लिमों पर विवादित बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।बाबा रामदेव ने राजस्थान के बाड़मेर में यह विवादित बयान दिया है।रामदेव ने ऐसा क्या कहा है देखिए इस वीडियो में।
ना सिर्फ मुस्लिमों को ईसाई धर्म को भी बाबा रामदेव ने निशाना बनाया। बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लाम धर्म मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है। मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है। चाहें हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहें जिहाद के नाम के आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो. वहीं ईसाई धर्म पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दिन में भी चर्च में जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे. लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता।
योगगुरु बाबा रामदेव के इस्लाम और मुसलमानों पर दिए बयान पर बवाल मच गया है।मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जहां रामदेव के बयान की आलोचना की तो सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने आरोप लगाया कि रामदेव बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।इतना ही नहीं उन्होंने बाबा रामदेव को कुरान पढ़ने की भी सलाह दी।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे