22-03-2023, Wednesday
पोलैंड के बाद ट्रेन से कीव पहुंचे किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूक्रेन पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई जापानी प्रधानमंत्री ने जंग में शामिल किसी देश का दौरा किया हो। इसके साथ ही ये G7 ग्रुप के चेयरमैन के तौर पर भी किसी एशियाई देश के नेता की पहली विजिट रही।भारत से निकलने के बाद किशिदा पहले स्टेट प्लेन से पोलैंड पहुंचे। यहां से वो ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे।उन्होंने जापान और G7 देशों के अध्यक्ष के तौर पर यूक्रेन को समर्थन का ऐलान किया। इसके साथ ही किशिदा ने जंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
जंग में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
More Stories
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की बड़ी धमकी, कभी भी राम मंदिर में हो सकता है धमाका!
मस्क का बड़ा कदम: भारत के डेटा नियमों को स्वीकारा, ट्रंप के सहयोग का किया दावा
कनाडा सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय छात्रों के लिए फास्ट-ट्रैक वीजा प्रक्रिया बंद