22-03-2023, Wednesday
पोलैंड के बाद ट्रेन से कीव पहुंचे किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूक्रेन पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई जापानी प्रधानमंत्री ने जंग में शामिल किसी देश का दौरा किया हो। इसके साथ ही ये G7 ग्रुप के चेयरमैन के तौर पर भी किसी एशियाई देश के नेता की पहली विजिट रही।भारत से निकलने के बाद किशिदा पहले स्टेट प्लेन से पोलैंड पहुंचे। यहां से वो ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे।उन्होंने जापान और G7 देशों के अध्यक्ष के तौर पर यूक्रेन को समर्थन का ऐलान किया। इसके साथ ही किशिदा ने जंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
जंग में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी