23-03-2023, Thursday
जंग में तबाह इंडस्ट्रीज के लिए चार हजार करोड़ रुपए की मदद
जेलेन्सकी को G-7 समिट का भी न्योता
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा मंगलवार को यूक्रेन दौरे पर थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। किशिदा ने रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। किशिदा ने यूक्रेन को 470 मिलियन डॉलर (3 हजार 884 करोड़ रुपए) की मदद देने की घोषणा की है। इन पैसों का इस्तेमाल यूक्रेन के एनर्जी सेक्टर और बाकी इंडस्ट्रीज के डेवलपमेंट में होगा। इसके अलावा जापान ने NATO ट्रस्ट फंड से यूक्रेन को गैर-घातक हथियार खरीदने के लिए 30 मिलियन डॉलर (248 करोड़ रुपए) देने की भी घोषणा की है।जापान मई में हिरोशिमा में G-7 समिट होस्ट करने वाला है। PM किशिदा ने इस समिट के लिए जेलेंस्की को न्योता दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल होने का आश्वासन दिया।
More Stories
पैसे लेकर लड़ने वाले सैनिक पाकिस्तान में? इंस्टाग्राम पोस्ट ने खोली जंग की नई चाल
Petrol Diesel Price में आ सकती है भारी गिरावट, क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर से आया नीचे
पहलगाम की साजिश और पाकिस्तान की भूमिका का पर्दाफाश, पहलगाम हमले से पहले आतंकियों ने किया था ISI से संपर्क