विदेश मंत्री एस जयशंकर स्थानीय समयानुसार सोमवार को न्यूयार्क पहुंचे। वहां उन्होंने नार्वे, इराक व ब्रिटेन के अपने समकक्ष से बातचीत की। ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश सचिव लिज ट्रूस (Liz Truss) और इराक के विदेश मंत्री फुआद हुसैन (Fuad Hussein) से बातचीत कर जयशंकर ने प्रसन्नता जाहिर की।उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘मेरी संयुक्त राष्ट्र महाससभा की बैठक शुरू हो गई। नार्वे की विदेश मंत्री इने एरिकसेन सोराइड (Ine Eriksen Soreide) से मुलाकात हुई। सुरक्षा परिषद में हमारे एकसाथ काम करने की सराहना की। अफगानिस्तान मामले पर संक्षिप्त चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट हो काम करना होगा।’
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार