विदेश मंत्री एस जयशंकर स्थानीय समयानुसार सोमवार को न्यूयार्क पहुंचे। वहां उन्होंने नार्वे, इराक व ब्रिटेन के अपने समकक्ष से बातचीत की। ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश सचिव लिज ट्रूस (Liz Truss) और इराक के विदेश मंत्री फुआद हुसैन (Fuad Hussein) से बातचीत कर जयशंकर ने प्रसन्नता जाहिर की।उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘मेरी संयुक्त राष्ट्र महाससभा की बैठक शुरू हो गई। नार्वे की विदेश मंत्री इने एरिकसेन सोराइड (Ine Eriksen Soreide) से मुलाकात हुई। सुरक्षा परिषद में हमारे एकसाथ काम करने की सराहना की। अफगानिस्तान मामले पर संक्षिप्त चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट हो काम करना होगा।’
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव