09-05-2023, Tuesday
IPL में चोटिल हुए है के एल राहुल
उमेश-उनडकट भी इंजर्ड, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट तय नहीं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए विकेटकीपर बैटर केएल राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। BCCI ने इस बात की जानकारी दी है। WTC फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग-11 में अगर ईशान किशन को मौका मिलता है तो यह उनका पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच होगा। इससे पहले उन्होंने कभी टेस्ट नहीं खेला, हालांकि वे 48 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। BCCI ने उमेश यादव और जयदेव उनादकट की चोट के बारे में भी बताया, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया। दोनों गेंदबाजों के खेलने की उम्मीदें अब भी बाकी हैं।
रिप्लेसमेंट के बाद WTC के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।वहीं स्टैंड बाय पर ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव रहेंगे।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व