22-03-2023, Wednesday
एक्सपर्ट कमेटी बनाकर विकल्प सुझाएं : सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश
मौत की सजा देने के लिए फांसी की जगह किसी और विकल्प की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने सरकार से पूछा कि साइंस और टेक्नोलॉजी के आधार पर मौत की सजा देने के क्या बेहतर मानवीय तरीके हो सकते हैं?। अदालत ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने की बात कही। साथ ही केंद्र से फांसी का डेटा मांगा। इस मामले में अगली सुनवाई 2 मई को होगी।याचिका में शूटिंग, लीथल इंजेक्शन और करंट के जरिए मौत की सजा देने का सुझाव दिया गया है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डॉ. चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें एनएलयू, एम्स समेत कुछ बड़े अस्पतालों के साइंटिफिक डेटा की जरूरत है। फांसी लगने के बाद मौत होने में कितना समय लगता है। फांसी से कितना दर्द होता है, फांसी के लिए किस तरह के संसाधनों की जरूरत होती है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!