इंतजार की घड़ी खत्म हुई और आइपीएल के 14वें सीजन के प्लेआफ में प्रवेश करने वाली चार टीमों के नाम सामने आ गए। इस बार पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस प्लेआफ में नहीं पहुंच पाई और कोलकाता ने शान के साथ टाप चार टीमों में अपनी जगह बना ली। चार टीमों के प्लेआफ में पहुंचने के बाद लगभग सारी तस्वीर साफ हो गई है। इस सीजन में लीग मुकाबले खत्म होने के बाद रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर रही तो वहीं एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर इस बार विराट कोहली की आरसीबी तो वहीं इयोन मोर्गन की केकेआर चौथे नंबर पर रही। अब पहले दो स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें पहले क्वालीफायर की उप-विजेता टीम और एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम आपस में शाहराज में भिड़ेंगी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल