इस कोरोना काल के दौर के बीच सभी क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अभी BCCI के मुताबिक सितंबर के महीने में IPL 2021 के बचे हुए सभी मैचे UAE में खेले जायेंगे। बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अच्छी बातचीत हुई। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। साथ ही में, IPL 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 15 अक्तूबर को होगा। वहीं दूसरी ओर विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर BCCI का कहना है की कि, इस पर BCCI की अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी है और भारतीय बोर्ड को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति की उम्मीद भी जताई है। बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर थी, वहीं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर कब्जा की हुई है और विराट कोहली की विशाल टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल